हताशा का शिकार बन रहे ठेकेदार की आत्महत्या

रूड़की। काम नहीं मिलने से हताशा और निराशा का शिकार बन रहे एक ठेकेदार ने  आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहंुची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार  लक्सर में पुरकाजी मार्ग शेखपूरी गांव के पास सुखपाल एंक्लेव में किराए के मकान में रह रहे 55 वर्षीय व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति ठेकेदारी का काम न मिलने के कारण हताश और निराश था। जिसके चलते उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। मृतक का नाम इरशाद पुत्र शरीफ निवासी मिमलाना रोड कोतवाली मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।