वाहन खाई में गिरने से दो की मौत

देहरादून: शुक्रवार  सुबह एक वाहन के खाई में गिर जाने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ टीमं ने मौके पर पहुंच कर दोनो शवों को खाई से बाहर निकाला। उसके बाद शवों को स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार चकराता-टिकरधार के पासखाई में एक वाहन गिरने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने  दो शवो को खाई से बाहर निकालकर पुलिस को सौपा। जिसके बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।
बताया जा रहा है कि तहसीलदार चकराता द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया कि टिकरधार के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। फिल्हाल मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है।