भारत जोड़ो यात्रा: चंपत राय ने की राहुल गांधी की प्रशंसा

देहरादून: राहुल गांधी द्वारा निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा कि खूब प्रशंसा की जा रही है| इस यात्रा को लेकर जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि एक नौजवान भीषण ठंड में देश में पैदल चल रहा है, ये प्रशंसनीय है। एक 50 साल का नौजवान देश को समझ रहा है और 3,000 किमी पैदल चल रहा है तो हम इसकी प्रशंसा ही करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि मैं तो कहता हूं कि आप सबको भी हिंदुस्तान की पदयात्रा करके भारत का अध्ययन करना चाहिए। न तो संघ और न ही देश के प्रधानमंत्री ने उनकी यात्रा की आलोचना की है।

ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि ने भी यात्रा को स्वागत योग्य बताते हुए कहा कि भारत माता का नाम लेकर जो भी कुछ करता है वह कोई भी हो हम उसकी सराहना करेंगे। उनकी यात्रा से भारत जुड़ रहा है या नहीं, यह नहीं पता लेकिन राष्ट्र को जुड़ना चाहिए।

Powered by the Echo RSS Plugin by CodeRevolution.