बैरियर से टकराई बाइक,एक की मौत,दो घायल

नैनीताल। जिले के रामनगर में एक बाइक अनियंत्रित होकर बैरियर से टकरा गयी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि युवक बाइक से बर्थडे पार्टी मनाने जा रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम टोटाम सल्ट, जिला अल्मोड़ा निवासी विजेंद्र सिंह उर्फ विजय 22 वर्ष जो कि एक होम स्टे में नौकरी करने के साथ ही स्नातक की पढ़ाई कर रहा था। बीते देर सायं वो अन्य दोस्तों के साथ बाइक से मालधन चौड़ किसी दोस्त का बर्थडे मनाने जा रहे थे। इसी बीच उनकी बाइक एक बैरियर से टकरा गई, जिसमें तीनों लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए रामनगर सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने विजेंद्र को मृत घोषित कर दिया। वहीं साथ में मौजूद दो युवक गंभीर रूप से चोटिल हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस में घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं मृतक घर का एकलौता चिराग था।