नाले में बहे बच्चे का 5 दिन बाद मिला शव

हल्द्वानी। बीती 31 जुलाई को बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर के पास शनि बाजार नाले में बहे बच्चे का शव मिल गया है। बच्चे का शव 5 दिन बाद घटनास्थल से करीब 8 किलोमीटर दूर लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के सूखी भगवानपुर गांव के पास नहर में मिला है। पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
बता दें कि बीती बीती 31 जुलाई को इंदिरा नगर का रिजवान (उम्र 8 वर्ष) घर से कुछ दूरी पर सामान लेने दुकान पर गया था। तभी वो बारिश के चलते उफान पर आई नाले में बह गया। जिसके बाद उसकी खोजबीन शुरू की गई। रविवार को रिजवान का शव मिल गया। बताया जा रहा है कि इसका पता लोगों को भगवानपुर गांव के पास नहर से बदबू आने पर चला। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी। उधर, सूचना मिलते ही जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया।