नशे के 1360 कैप्सूल के साथ तस्कर गिरफ्तार

देहरादून। दून पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नशे के 1360 कैप्सूल बरामद कर लिये। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।
इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोभाल ने बताया किं थानाध्यक्ष रायपुर के नेतृत्व में गठित रियाजुदीन पुत्र निसार अहमद निवासी आंचल डेयरी अधोईवाला रायपुर, देहरादून व विक्टर डैनियल पुत्र जोसेफ डिनियल निवासी चूना भटटा रायपुर को तीन अप्रैल को नशे की 288 कैप्सूल तथा 1170 गोलियां के साथ गिरफ्तार किया गया था, जिनसे गहनता से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया था कि उन्होने नशे की कैप्सूल व गोलियां राहुल जैन नाम के व्यक्ति से खरीदे हैं। राहुल जैन जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में नशे की गोलियां व कैप्सूल की सप्लाई करता है। सूचना पर थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा उक्त व्यक्ति की गिरफ्तारी व अन्य बरामदगी हेतु अलग -अलग टीमें गठित की गयी। गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तन्त्र मजबूत करते हुए उक्त व्यक्ति के संबंध में गोपनीय रूप से जानकारी एकत्रित की गई तथा गोपनीय जानकारियों के आधार पर पुलिस टीम द्वारा गत रात्रि को राहुल जैन पुत्र स्वर्गीय नरेश जैन निवासी रुचि पुरा राजीव जुयाल मार्ग थाना पटेल नगर को रायपुर रोड आईआरडीई तिराहा से स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से नशे के 1380 प्रतिबन्धित कैप्सूल बरामद किये गये। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।