नई संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा किया जाना देश के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि हैः चोपड़ा

हरिद्वार। देश के सबसे बड़े लोकतांत्रिक मंदिर नई संसद भवन के उद्घाटन व लोकर्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जाने से उत्साहित सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने पूर्व मंडी अध्यक्ष, भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय चोपड़ा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को संयुक्त रूप से ई-मेल द्वारा शुभकामना संदेश देकर आभार प्रकट किया। इस अवसर पर पूर्व मंडी अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने कहा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा भारत के सबसे बड़े लोकतांत्रिक मंदिर नई संसद भवन का उद्घाटन किया जाना देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा विपक्षी पार्टियों द्वारा देश के अंकुरनीय विकास में रूडी मानसिकता का त्याग करना चाहिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं वह करते हैं “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” जैसे लक्ष्य देश दुनिया के सामने जग जाहिर होकर सूर्य की किरणों की भांति प्रकाशित हो रहे हैं। उन्होंने कहा सिंगल राजदंड की जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खोज करके विश्व भर के सामने देश की परंपरा देश की पौराणिक के साथ देश की अखंडता के के साथ-साथ आने वाली नई पीढ़ी को. देश के इतिहास के बारे में अनुसरण कराता रहेगा। उन्होंने यह भी कहा प्रधानमंत्री के रूप में जब से नरेंद्र मोदी ने कमान संभाली है हमारे देश के क्रांतिकारी नेता सुभाष चंद्र बोस, सरदार भगत सिंह, सुखदेव राजगुरु, वीर सावरकर, सरदार वल्लभभाई पटेल, बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जैसे योद्धाओं की नई संसद भवन में मूर्तियों के अनावरण किए जाने एक रचनात्मक कार्यशैली को दर्शाता है। नई संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने शुभकामना संदेश देते सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों में व्यापारी नेता राजेश खुराना, किसान नेता अनिल शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता चंद्र प्रकाश शर्मा, राधेश्याम रतूड़ी, मनोज मंडल, कुंवर सिंह मंडवाल, संजय बंसल, तेज प्रकाश साहू, पंडित मनीष शर्मा, ओमप्रकाश भाटिया आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।