देहरादून 97 पेयजल के नमूनों में 92 नमूने पीने योग्य नहीं

देहरादून, स्पैक्स गत 32 वर्षाे से माह मई से माह सितम्बर तक देहरादून में जन-जन को शुद्ध जल अभियान जल प्रहरियों के मदद से चलाती आ रही है। इस अभियान के तहत स्पैक्स व्याख्यान, प्रदर्शन, बच्चों के लिए कार्यशाला तथा देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में जल गुणवत्ता परीक्षण अभियान चला रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा हाल ही में जारी एक चेतावनी के अनुसार, रिवर्स ऑस्मोसिस (आरओ) पानी के फिल्टर स्वास्थ्य के लिए अच्छे नहीं हैं। आरओ फिल्टर न केवल बैक्टीरिया को मारता है, बल्कि सभी लवण और आवश्यक पोषक तत्व जैसे कैल्शियम और मैग्नीशियम को हटा देता है।
गत वर्षाे की भाँति  मई- जून 2022 से देहरादून नगर निगम क्षेत्र के सत्तर वार्डाे तथा उसमें सम्मिलित मलिन बस्तीयों में जल के नमूने एकत्रित कर परीक्षण प्रारम्भ किया गया। इस अभियान में  जल प्रहरियों का सम्पूर्ण योगदान रहा है।  इस वर्ष 70 वार्डाे में 97 स्थानों से पेयजल के नमूने जल प्रहरियों की मदद से लिए गए। सचिवालय में 1.0, जिलाधिकारी आवास 1.2, गणेश जोशी 1.0, खजानदास 1.0, विनय गोयल 0.4, धारा चौकी 0.8, जिला जज 0.6, सतपाल महाराज 1.0, विनोद चमोली  0.4 उह/स पायी गई। जिसके कारण यह पानी तुरन्त पीने योग्य नहीं है।
कृष्णनगर, प्रेमनगर, भूड गाँव पंडितवाडी, इन्दिरानगर, बसंत विहार, ईदगाह, तिलक रोड़, मित्रलोक कॉलोनी, विजय पार्क, राजीव कालोनी, कुम्हार मंडी, यमुना कॉलोनी, शिव कालोनी, सैय्यद मौहल्ला, बंगाली लाईब्रेरी रोड़, करनपुर, नई बस्ती, नव विहार कॉलोनी, सिरमौर मार्ग, राजेन्द्र नगर, गढ़ी कैंट रोड़, हाथी बड़कला, कारगी ग्रांट, अशोक विहार, रेस्ट कैम्प, न्यू रोड़, संजय कॉलोनी, जोहड़ी बांव, किशनपुर , भंडारी बाग, कालिन्दी इन्क्लेव, विवेक विहार, निरंजनपुर, ट्रांसपोर्ट नगर, इन्दिरा कॉलोनी, क्लेमनटाऊन, चन्द्रमणी, नया गांव सेवला खुर्द , शिमला बाईपास, बंजारा बस्ती, केवल विहार, कालीदास रोड़, सहस्त्रधारा रोड़।
5 स्थानों पर क्लोरीन की मात्रा मानको के अनुरूप पाई गई, इनमें  इन्द्रर रोड़, मद्रासी कॉलोनी, टपकेश्वर  मार्ग, पूर्व पटेलनगर, तथा कैनाल रोड़ हैं।
क्लोरीन का मानक 0.2 उह/स होता है। 41 स्थानों पर क्लोरीन की मात्रा मानकों से कई गुना अधिक पाई गईरू- जिलाधिकारी आवास पर 1.2, सचिवालय उत्तराखण्ड में 1.0, गणेश जोशी 1.0, खजान दास 1.0, सतपाल महाराज 1.0 पाई गई, जबकि श्रीरामपुरम में 0.8, झण्डा मौहल्ला 0.8, विजय कॉलोनी 0.8, रेसकोर्स 0.8, राजपुर 0.8, सुभाषरोड़ 0.8, माजरा 0.8, धारा चौकी 0.8 उह/स पाई गई। न्यू पटेलनगर, यमुना कॉलोनी, पार्क रोड़, सेवक आश्रम रोड़, तिलक रोड़, न्यू मार्केट, त्यागी रोड़, कैनाल रोड़, केशव रोड़, जिलाअध्यक्ष, लक्ष्मी रोड़ आदि में 0.6 डह/स पाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *