दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते युवक गिरफ्तार

देहरादून। दूसरे के स्थान पर नीट की परीक्षा देने पहुंचे युवक को पकडकर पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरू रामराय पब्लिक स्कूल राजा रोड के परीक्षा केन्द्र प्रभारी अरूण सक्सेना ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि आज उनके स्कूल श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल राजा रोंड में नीट (यूजी) की परीक्षा संायः दो बजे से सवा पांज बजे तक होना था जिसमें कक्ष सख्यां 25 में बच्चो का बायोमैटिक सत्यापन कर रहे थे तो तलाशी के दोरान संज्ञान में आया कि अभ्यर्थी मंयक गुप्ता रोल नम्बर के फिगर प्रिट मिलान करनें पर मिलान नही हुआ दोबारा भी दो तीन बार मिलान किया गया तो भी मिलान नही हो पाया तो जांच टीम द्वारा जांच पडताल करनें पर अभ्यर्थी मंयक गौतम के स्थान पर राजेश चैधरी पुत्र वरिगंराय चैधरी माडपूरा फलौदी जोधपूर राजस्थान परीक्षा देते हुए पकडा गया राजेश चैधरी से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि वह और मयंक गौतम कोटा राजस्थान मे साथ-साथ तैयारी करते थे वही पर उनकी दोस्ती हुई और वही पर उन दोनो ने पूरा प्लान बनाया इस परीक्षा पास करने के लिए मंयक ने उसको दो लाख रूपया देने की बात हुई थी इसलिए वह पेपर देने देहरादून आ गया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।