देहरादून। देर रात लच्छीवाला रेंज के खैरी बनबहा क्षेत्र में एक युवक की ट्रेन से कटने के कारण मृत्यु हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहंुची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया कि देर रात्रि 11 बजे रेलवे ट्रैक के समीप एक शव पड़े होने की सूचना मिली। जिसमें बताया गया कि एक युवक मसूरी एक्सप्रेस ट्रेन से कट गया है।
पुलिस बल को मौके पर भेजकर शव को कब्जे में लिया गया। मृतक के शव के पास ही उसकी मोटरसाइकिल भी पड़ी मिली। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड के अनुसार युवक की पहचान मोहित कुमार उम्र 25 वर्ष पुत्र सुरेश चंद्र निवासी धर्मुचक मारखम ग्रांट के रूप में हुई है। मृतक के शव को पीएम के लिए भेजा गया है।