जनता पार्टी की विजय संकल्प यात्रा के तहत उत्तराखंड के 70 विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित होने वाले अनुसूचित जाति सम्मेलन में प्रतिभाग को भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य अपने दो दिवसीय प्रवास पर उत्तराखंड पहुंचे। इस दौरान उत्तरकाशी जिले के पुरोला में आयोजित अनुसूचित जाति सम्मेलन में प्रतिभाग करते हुए लाल सिंह आर्य ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि भाजपा, केंद्र और प्रदेश की सरकारों के विकास के किए गए कार्यों को लेकर जनता के बीज जा रही है, केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने विकास के लिए ऐतिहासिक कार्य की है जिन का परिणाम यहां की जनता को भविष्य में दिखाई देगा।उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ना तो वह राज्य हितेषी है और ना ही जन हितेषी है, यदि इतिहास में राज्य को देखें तो अब तक दो बार रही कांग्रेस की सरकार में विकास कार्य देखने को नहीं मिले, यहां के मार्ग और चार धामों के लिए जो कार्य होने चाहिए थे वह कांग्रेस सरकार ने कभी नहीं किए, गरीबों के लिए कोई योजना नहीं बनाई जबकि केंद्र कि मोदी सरकार ने पिछले 7 वर्षों में आयुष्मान योजना, गरीब कल्याण योजना, किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, महिलाओं के लिए शौचालय, उज्जवला योजना आदि अनेकों योजनाएं चलाकर गरीबों और वंचितों के उत्थान के लिए कार्य किया है।
डीबीटी के माध्यम से किसानों के खाते में पैसे पहुंचाने का काम किया है। आज केंद्र की मोदी सरकार में जो ऐतिहासिक कार्य हो रहे हैं उसे जनता भी स्वीकार कर रही है। सेना के जवानों के लिए जो वन रैंक वन पेंशन का मामला कांग्रेस सरकार ने पिछले 55 वर्षों से लटका रखा था उसे मोदी सरकार ने आते ही कर दिया। देश और सेना के जवानों की सुरक्षा को लेकर कई निर्णय केंद्र सरकार ने लेते हुए एक सिस्टम तैयार कर दिया। अपनी सीमाएं सुरक्षित करने का काम किया। ऑल वेदर रोड के जरिए राष्ट्रीय स्तर पर चार धामों को जोड़ने का काम किया है जिससे अब पर्यटन को भी बढ़ावा मिल रहा है और जो पर्यटन सिर्फ सीमित समय के लिए था अब वह असीमित समय के लिए हो गया है