रूद्रप्रयाग, केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग में संचालित हो रहे घोड़े-खच्चरों का मेडिकल परीक्षण एवं उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम तक पशु चिकित्सालय एवं अस्थाई शिविर स्थापित किए गए हैं जिसमें रोस्टरवार डॉक्टरों/पशुधन प्रसार अधिकारी की तैनाती की गई है।
इस आशय की जानकारी देते हुए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष रावत ने अवगत कराया कि केदारनाथ यात्रा मार्ग में संचालित हो रहे घोड़े खच्चरों के मेडिकल परीक्षण एवं चिकित्सा सुविधा हेतु जिला पंचायत भवन सोनप्रयाग तथा गौरीकुंड हैलीपैड़, लिनचोली एवं केदारनाथ रुद्रा प्वाइंट में पशु चिकित्सालय एवं अस्थाई शिविर स्थापित किए गए हैं जिसमें डॉक्टरों एवं कार्मिकों की रोस्टरवार तैनाती की गई है।