देहरादून, भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी, ओला इलेक्ट्रिक ने आज देश में अपनी डी2सी फुटप्रिंट विस्तार प्रक्रिया के तहत देहरादून में अपना पहला ओला एक्सपीरियंस सेंटर खोलने की घोषणा की। यह नया सेंटर कैनाल रोड, किशनपुर में स्थित है, और स्थानीय लोगों को उनकी सुविधा के अनुरूप ओला के स्कूटर एवं सेवाओं की तीव्र व आसान उपलब्धता प्रदान करेगा। एक ही छत के नीचे सभी सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य के साथ ओला एक्सपीरियंस सेंटर इलेक्ट्रिक वाहन के ग्राहकों को ओला की ईवी टेक्नोलॉजी का अनुभव प्राप्त करने और वाहनों से संबंधित जानकारी एकत्रित करने में समर्थ बनाएंगे। यहाँ पर ग्राहक एस1 और एस1 प्रो की टेस्ट राइड ले सकेंगे, ओला के ब्रांड चौंपियंस से इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने संबंधी सहायता, और फाइनेंस के विकल्पों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे, तथा ओला ऐप पर वाहन खरीदने की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। ये एक्सपीरियंस सेंटर ओला स्कूटर्स की पोस्ट सेल्स केयर एवं मेंटेनेंस के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन का काम भी करेंगे। अपनी-अपनी श्रेणियों में सबसे आधुनिक स्कूटर के रूप में स्थापित, ओला एस1 और एस1 प्रो में सबसे लोकप्रिय मूवओएस फीचर्स जैसे म्यूज़िक प्लेबैक, नैविगेशन,कंपेनियन ऐप, रिवर्स मोड हैं, तथा एस1 प्रो में ईको मोड का विकल्प भी है। पिछले महीने दीवाली के दौरान ओला ने फेस्टिव सीज़न ऑफर्स की घोषणा की थी, जिन्हें अब 31 दिसंबर, 2022 तक बढ़ा दिया गया है। ग्राहक ओला एस1 प्रो 10,000 रु. की छूट और चुनिंदा एक्सपीरियंस सेंटर्स द्वारा 7 दिन की एश्योर्ड डिलीवरी के साथ खरीद सकते हैं। ओला के मजबूत डी2सी मॉडल और इसके एक्सपीरियंस सेंटर्स के साथ फिज़िकल टच प्वाईंट्स का विस्तार करते हुए कंपनी भारत में 1 लाख से ज्यादा कस्टमर टेस्ट राईड्स प्रदान कर चुकी है। भारत में 2025 तक सभी टू-व्हीलर्स को इलेक्ट्रिक बनाने के अपने उद्देश्य के करीब आते हुए कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों का एक मजबूत रोडमैप तैयार कर रही है, ताकि विश्व के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर परिवर्तन में तेजी लाई जा सके।