सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन की बैठक में समस्याओं पर हुई चर्चा

देहरादून, आजखबर। सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन शाखा मुनिकीरेती-ढालवाला की मासिक बैठक संगठन के अध्यक्ष शूरबीर सिंह चौहान की अध्यक्षता एवं मंत्री वीरेन्द्र पोखरियाल के संचालन में पेन्शनर्स भवन ढालवाला में सम्पन्न हुई। बैठक में सदस्यों के द्वारा गोल्डन कार्ड के विकल्प के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रदेश में अधिकांश सदस्यों के द्वारा गोल्डन कार्ड  पुनः नवीनीकरण कर बनवा दिये गये हैं क्योंकि बिना गोल्डन कार्ड के बीमार सदस्यों को अपना इलाज करवाने में दिक्कतें आ रही हैं। कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार  ने कहा कि गोल्डन कार्ड जो  पेंशनर्स को संजीवनी प्रदान करता है माह मई  2022 में अधिकांश पेंशनर्स द्वारा  गोल्डन कार्ड का नवीनीकरण करवाया गया था उनमें से कतिपय पेंशनर्स की पेंशन से अंशदान कटौती ग्यारह महीने की कर दी गयी थी जबकि कटौती  छ महीनो की होनी थी। प्रदेश संगठन द्वारा निदेशक कोषागार पेंशन एवं हकदारी उत्तराखण्ड से वार्ता की गयी थी कि पांच महीनो की अग्रिम अंशदान कटौती को आने वाले महीनांे में समायोजित किया जाय या अग्रिम कटौती को उन्हें वापस किया जाय लेकिन माह जून 2022 की मासिक पेंशन से पुनः एक माह की अंशदान कटौती  की गयी है जबकि आने वाले 5 माह तक विभाग द्वारा समायोजित करने की बात कही गयी थी।
बैठक में नये सदस्यों पुष्पा बंगवाल मोहनपाल उनियाल,विशाल मणि ममगाई विश्वम्भर दत्त बैलवाल एवं जगत सिंह चौहान को माल्यार्पण कर संगठन में  सम्मिलित होने पर गर्मजोशी से हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। बैठक में शीला रतूडी, निर्मला नेगी, पुष्पा बंगवाल, शिव दयाल उनियाल,प्रेम लाल उनियाल,शंकर दत्त पैन्यूली,गोपाल दत्तखंडूडी,शूरवीरसिंहअसवाल, दर्मियान सिंह जेठूडी, प्रेम बहादुर थापा,दिनेश प्रसाद बिजल्वाण, सूरत सिंह रावत, देवेन्द्र दत्त जोशी,राम मोहन नौटियाल राजेन्द्र सिंह भण्डारी, चन्दन सिंह बिष्ट,प्रेम दत्त डिमरी, राम प्रसाद रयाल, दिगम्बर प्रसाद वेदवाल, कृष्ण कुमार वर्मा, देवी प्रसाद रतूड़ी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *