देहरादून, संवाददाता। आज राध कृष्ण मंदिर यमुना काॅलोनी देहरादून में पूर्व पार्षद एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सचिन गुप्ता ने में मुख्यमंत्राी एवं प्रदेश के अन्य कोरोना पीड़तों के स्वास्थ लाभ हेतु व आने वाला नव वर्ष 2021 जनमानस के लिए सुऽ ऽुशाली लेकर आए एवं कोरोना की महामारी से मुत्तिफ मिले इन कामनाओ के साथ हवन का आयोजन किया। इस अवसर पर सचिन गुप्ता ने कहा कि आज जनसेवा करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्राी त्रिवेन्द्र सिंह रावत कोरोना से संकृमित है। दिल्ली में उनके पूरे परिवार का इलाज चल रहा है। ऐसे ही पूरे प्रदेश में बहुत से हमारे भाई-बहन है जो कोरोना की चपेट में आए है। डाॅक्टर्स, पुलिस के जवान, सपफाई कर्मचारी आदि पूरी निष्ठा के साथ कोरोना वाॅरियर्स के रूप में हमारी सेवा कर रहे है। विधयक हरबंस कपूर ने कहा कि हम हवन के माध्यम से प्रभु से प्रार्थना करते है कि मुख्यमंत्राी परिवार सहित, प्रदेश के हमारे जो भी लोग कोरोना की लड़ाई लड़ रहे है उनको प्रभु शीघ्र स्वस्थ करे व कोरोना वारीरिर्स को शत्तिफ प्रदान करे।