अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर सामाजिक संगठनों ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया। रविवार को मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन की ओर से अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वेल्हम गर्ल्स स्कूल की उप प्रधानाचार्य गीता शर्मा को उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य के लिए उच्च स्तरीय योगदान देने के लिए सम्मानित किया । इस दौरान गीता शर्मा ने कहा कि इस तरह के सम्मान मिलने से उत्साह बढ़ता है।
संगठन के चेयरमैन सचिन जैन ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में गीता शर्माके सहयोग से हम छात्र छात्राओं को सहयोग कर उन्हें आगे बढ़ाने में मददगार साबित होंगे। इस मौके पर संगठन कीप्रदेश अध्यक्ष मधु जैन, जितेंद्र डंडोना, कुसुम डंडोना, राजकुमार तिवारी आदि मौजूद रहे। वहीं गुरु रोड स्थित मनभावन पैलेस में शैल शिखर सामाजिक संस्था की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में समाजिक कार्यो में योगदान देने वाली मातृ शक्ति को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि लालचन्द शर्मा ने सम्मान पत्र, प्रतीक चिन्ह,अंगवस्त्र, उपहार देकर सम्मानित किय। दिव्यांग, कौशल्या के अलावा सब्जी बेचने वाली बबली को सम्मानित किया। इसके अलावा रुचि शर्मा,अमृता कौशल,लाजवंती देवी,कोमल वोहरा,सुमित्रा ध्यानी,देवकी बिष्ट,संगीतागुप्ता,संतोष सैनी, मीना रावत,कुमकुम पुंडीर,शीला धीमान,लक्ष्मी रजवार,रीटा रानी,देविका बिष्ट,अर्चना कपूर,प्रवेश त्यागी,मीना बिष्ट,सविता सोनकर,सुषमा अग्रवाल,हंसा अग्रवाल,प्रियंका अग्रवाल को सामाजिक कार्यो में योगदान के लिए सम्मानित किया गया।