देहरादून जिले में अब अमीन और लेखपाल आक्सीजन सिलिंडरों का हिसाब रखेंगे। उन्हें अस्पतालों के अलावा घर पर उपचार के लिए सिलिंडर ले जानेवालों का भी पूरा ब्योरा रखना होगा। जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में यह निर्देश दिए।
उन्होंने सभी एसडीएम को आक्सीजन की कालाबाजारी रोकने के लिए नियमित तौर पर चेकिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अमीन और लेखपाल आक्सीजन डीलरों और अस्पतालों की निगरानी करेंगे। इस दौरान उन्हें घर पर सिलिंडर ले जानेवालों का नाम, पता भी दर्ज करना होगा। साथ ही निर्धारित समय में वापसी भी सुनिश्चित करनी होगी।
उन्होंने आक्सीजन और दवाओं की जमाखोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। सीएमओ को आक्सीजन डीलर के यहां सिलिंडर की कीमत चस्पा करने के निर्देश दिए। साथ ही अस्पतालों में भी दवाओं और सुविधाओं की कीमत कैश काउंटर पर चस्पा करने के निर्देश दिए।