डीएम सी रविशंकर ने पूरे जनपद के बाजारों में कोरोना को लेकर एक दिन की साप्ताहिक बंदी करने के आदेश दिए थे। इसे लेकर लक्सर कस्बे व आसपास देहात के बाजारों में बंदी का दिन तय करने के लिए एसडीएम पूरण सिंह राणा ने शुक्रवार को व्यापारी नेताओं और दुकानदारों के साथ बैठक की। व्यापारियों का कहना था अभी तक कस्बे के दुकानदार सोमवार को दिन अपनी मर्जी से दुकानें बंद करते हैं। उनका कहना था कि लक्सर बाजार में स्थित दुकानों पर सहारनपुर से माल की आपूर्ति होती है। सोमवार को सहारनपुर का बाजार भी खुला रहता है। इसलिए सोमवार को बाजार बंद होना चाहिए। इसके चलते सोमवार को बंदी किए जाने पर सभी ने अपनी सहमति जता दी।
लक्सर और आसपास के क्षेत्रों के बाजारों में साप्ताहिक बंदी अब सोमवार को रहा करेगी। एसडीएम ने शुक्रवार को तहसील मुख्यालय पर बुलाई व्यापार मंडल की बैठक में यह निर्णय लिया है। बैठक में लक्सर नगर के अलावा क्षेत्र के अन्य कस्बों सुल्तानपुर, रायसी, खानपुर गोवर्धनपुर और भिक्कमपुर के बाजारों में भी सोमवार को ही साप्ताहिक बंदी रखने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान केवल मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे।