उत्तराखंड के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक के अनुसार 6 जुलाई को प्रदेश के 12 जिलों में अधिकांश जगह और हरिद्वार में अनेक स्थानों में बारिश हो सकती है। इस दौरान देहरादून,पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल और पौड़ी जिलोंमें कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। 7 जुलाई को प्रदेश के सभी जिलों में अधिकांश जगह बारिश होगी। देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश और पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चमोली जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी है। 8 और 9 जुलाई को प्रदेश के सभी जिलों में मध्यम स्तर तक बारिश हो सकती है। इस दौरान 8 जुलाई को पिथौरागढ़, बागेश्वर और चमोली, 9 जुलाई को रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी, देहरादून, चमोली व पौड़ी जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के नौ जिलों में 7 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही अगले तीन-चार दिन प्रदेश के चार-पांच जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *