ऋषिकेश – ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में श्यामपुर के अंतर्गत बैटरी फॉर्म में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने एक कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र की जन समस्याएं सुनी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने श्यामपुर क्षेत्र के अंतर्गत आंतरिक सड़कों के निर्माण के लिए अपनी विधायक निधि से 14 लाख रुपये देने की घोषणा की वही श्री अग्रवाल ने क्षेत्र में 30 स्ट्रीट लाइट लगाने की भी घोषणा की। बैटरी फॉर्म में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सर्वप्रथम उपस्थित बुजुर्गों को माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया। वही इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र से संबंधित अपने विषयों को विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष रखा गया।इस अवसर पर विधानसभाध्यक्ष ने क्षेत्र की कई जन समस्याओं का निराकरण संबंधित विभाग के अधिकारियों से मौके पर ही दूरभाष पर वार्ता कर किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि श्यामपुर क्षेत्र में करोड़ों रुपए की लागत से मोटर मार्गो के निर्माण सहित डामरीकरण एवं मरम्मतीकरण का काम किया गया है।वही क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन विस्तारीकरण का कार्य पूर्ण हुए है श्री अग्रवाल ने कहा कि 158 करोड़ की लागत से लक्कड़ घाट श्यामपुर में 26 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य प्रगति पर है साथ ही लाखों की लागत से क्षतिग्रस्त नहरों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।श्यामपुर क्षेत्र में लाखों की लागत से नए ट्रांसफार्मर लगाने, क्षतिग्रस्त पोलो को बदलने एवं सिंगल फेज व डबल फेस लाइन को तीन फेस में बदलने का कार्य पूर्ण किया गया है। श्री अग्रवाल ने कहा कि श्यामपुर क्षेत्र में उनकी अपनी विधायक निधि से लाखों की लागत से सड़कों का निर्माण एवं स्ट्रीट लाइट लगवाई गई है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उनकी विधानसभा क्षेत्र में चैमुखी विकास हो रहा है। श्री अग्रवाल ने कहा कि श्यामपुर क्षेत्र के अंतर्गत कई सड़कों का निर्माण जल्द ही लोक निर्माण विभाग के द्वारा कराया जाएगा। इस अवसर पर डोईवाला के ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, मंडल महामंत्री रवि शर्मा, गब्बर सिंह बिष्ट, कैप्टन गोविंद सिंह रावत, नरेंद्र रावत, कमला नेगी, लक्ष्मी, गौरव पवार, पुष्पा ध्यानी, मधु भट्ट, पद्मा नैथानी, सुनीता बिष्ट, प्रदीप धस्माना, सोबन सिंह कैंतूरा, प्रदीप नेगी, मणिराम रयाल, राजवीर रावत, टेक सिंह राणा, सुल्तान सिंह नेगी, गौतम राणा, मोहन सिंह, शोभा चैहान, कोमल नेगी, प्रमोद, कमला चैहान, रोशनी चैहान, कुसुम जोशी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।