अमेरिकी टेक कंपनी Apple भारत में अपना पहला ऑनलाइन स्टोर 23 सितंबर को लॉन्च करेगी. बता दें कि, भारत में अब तक कोई फ़िज़िकल ऐपल स्टोर नहीं है और न ही यहां ऐपल ख़ुद से ऑनलाइन प्रोडक्ट्स बेचती है.
ऐपल के मुताबिक़ कंपनी के एक्स्क्लूसिव ऑनलाइन स्टोर से अब कस्टमर्स डायरेक्ट ऐपल प्रोडक्ट्स ख़रीद सकते हैं और यहीं से उन्हें सपोर्ट भी मिलेगा.
ऐसा भारत में पहली बार होगा. अब तक ऐपल के प्रोडक्ट्स भारत में या तो ऐपल के ऑथराइज्ड स्टोरेज पर मिलते हैं या ई-कॉमर्स वेबसाइट पर.
कंपनी ने कहा है कि ऐपल ऑनालइन स्टोर कस्टमर्स को वैसा ही प्रीमियम एक्सपीरिएंस देंगे जैसा दुनिया भर में ऐपल स्टोर्स हैं. ऑनालइन स्टोर्स से कस्टमर्स को प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी हिंदी और इंगलिश में मिलेगी