उत्तराखंड क्रांति दल महानगर देहरादून द्वारा दल के वरिष्ठ नेता उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी स्व० लक्ष्मण सिंह राणा की पुण्यतिथि पर उनको याद करते हुये इस कोरोनाकाल मे जरूरतमंदों को राशन वितरित किया। राशन वितरण का आयोजन किरन रावत कश्यप के सौजन्य से किया गया।
इस अवसर पर स्व० श्री राणा के योगदान जो उन्होंने राज्य आंदोलन संघर्ष पहाड़ के गांधी स्व० इंद्रमणि बडोनी के नेतृत्व में प्रतिभाग किया उसे याद किया गया। इस अवसर पर जय प्रकाश उपाध्याय, सुनील ध्यानी, राजेन्द्र बिष्ट, किरन रावत कश्यप, अनिल डोभाल, दीपक मधवाल, जितेंद्र लाल, वीरेंद्र तथा सुमित डंगवाल उपस्तिथ थे।