उत्तराखंड क्रांति दल के नेताओं ने आज कनिष्ठ तथा सहायक अभियंताओं की भर्ती जल्दी कराने के लिए अधिकारियों से मुलाकात की।

उत्तराखंड क्रांति दल के नेताओं ने आज कनिष्ठ तथा सहायक अभियंताओं की भर्ती जल्दी कराने के लिए अधिकारियों से मुलाकात की। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि विगत कई साल से उत्तराखंड सरकार ने भर्तियां नहीं निकाली है, जिसके कारण तमाम प्रतिभाशाली युवा डिप्रेशन में हैं और ओवर एज हो रहे हैं। यूकेडी नेता सेमवाल ने पंचायती राज सचिव को इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा तथा उनको विस्तार से इस समस्या पर चर्चा की।
पंचायती राज सचिव ने आश्वासन दिया कि जल्दी ही अधियाचन में आ रही खामियों को दुरुस्त करके लोक सेवा आयोग को भेज दिया जाएगा। गौरतलब है कि सभी तकनीकी छात्र-छात्राएं इस संबंध में कई बार मुख्य मंत्रियों और अफसरों से मिलकर अपनी समस्याएं रख चुके हैं, लेकिन अभी तक शासन ने कोई ठोस हल नहीं निकाला। उत्तराखंड क्रांति दल के नेता शिवप्रसाद सेमवाल ने बताया कि तमाम विभागों में अभियंताओं के 800 से हजार पद खाली है लेकिन सरकार जरा भी संवेदनशील नहीं है उन्होंने सरकार से तीन मांग की है। संयुक्त कनिष्ठ अभियंता व सहायक अभियंता परीक्षा की विज्ञप्ति यूकेपीएससी द्वारा जारी की जाए। ऊर्जा निगम (यूजेवीएनल, यूपीसीएल, पिटकुल) में कनिष्ठ अभियंता की विज्ञप्ति जारी की जाए। ड्राफ्ट्समैन, सर्वेयर व प्ज्प् इंस्ट्रक्टर परीक्षा की विज्ञप्ति यूकेएसएससी द्वारा जारी की जाए। यूकेडी नेता सेमवाल ने कहा कि तत्काल भर्तियां निकालकर परीक्षाएं करवाई जाए अन्यथा सड़कों पर उतरकर समस्त बेरोजगारों के साथ मिलकर सरकार का व्यापक विरोध किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *