उत्तराखंड के हर ब्लॉक में दो— दो अटल आदर्श विद्यालय स्थापित किए जायेंगे

देहरादून, – ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए उत्तराखंड के हर ब्लॉक में दो— दो अटल आदर्श विद्यालय स्थापित किए जायेंगे। इन विद्यालयों में हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों का विकल्प होगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यहां इस संबंध में हुई एक बैठक में ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अटल आदर्श विद्यालयों की स्थापना उच्च गुणवत्ता की शिक्षा के सभी मानक पूरे करते हुए की जाए। उन्होंने कहा कि इन विद्यालयों की स्थापना से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा के समान अवसर मिल सकेंगे। उन्होंने कहा कि इन विद्यालयों में हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों का विकल्प बच्चों को उपलब्ध हो। उन्होंने विज्ञान की प्रयोगशाला को सभी आवश्यक उपकरणों से लैस करने के निर्देश भी दिए। बैठक में बताया गया कि 174 विद्यालयों को अटल आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करने के लिए चिन्हित कर लिया गया है जिनमें 108 विद्यालयों में ऑनलाइन कक्षा की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों से शिक्षक स्थानान्तरित होकर अटल आदर्श विद्यालयों में आयेंगे, वहां यह भी ध्यान रखना होगा कि उन विद्यालयों में शिक्षकों के अभाव में पढ़ाई-लिखाई किसी भी प्रकार से बाधित न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *