देहरादून नगर निगम, कैंट बोर्ड (गढ़ी व क्लेमेनटाउन) और ऋषिकेश नगर क्षेत्र में ही लागू था। इसके साथ ही इन सभी नगर क्षेत्रों में आवश्यक सेवा के प्रतिष्ठान खोलने का समय शाम चार बजे से दो घंटा घटाकर दोपहर दो बजे तक कर दिया गया है।
जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक, इस समय कोरोना का संक्रमण निरंतर बढ़ रहा है। सर्वाधिक संक्रमण देहरादून शहर क्षेत्र और ऋषिकेश में देखने को मिल रहा है। अन्य शहरी क्षेत्रों में भी संक्रमण बढ़ रहा है। इस स्थिति को देखते हुए जिले के सभी नगर निकायों में कोरोना कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। इन क्षेत्रों में भी कोरोना कर्फ्यू में किए गए प्रतिबंध व छूट के प्रविधान प्रभावी होंगे।फल-सब्जी की दुकानें, डेयरी, बेकरी, मीट-मछली (लाइसेंसधारी) के प्रतिष्ठान, राशन की दुकानें, सरकारी राशन की दुकान व पशु चारे के प्रतिष्ठान दोपहर दो बजे तक खुलेंगे।