ऋषिकेश, उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज अपनी शादी की सालगिरह के अवसर पर भजनगढ़ स्थित कुष्ठ रोग आश्रम में पहुंचकर कुष्ठ रोगियों को फल, राशन सामग्री एवं मास्क, सैनिटाइजर वितरित किए। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने धर्मपत्नी शशि प्रभा अग्रवाल के संग विभिन प्रजाति के पौधे भी रोपित किए। इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने लक्ष्मण सिद्ध मंदिर, मणि माई मंदिर,मनेकछा मंदिर में जा कर धर्मपत्नी सहित पूजा अर्चना की एवं प्रदेशवासियों सुख समृद्धि की कामना की। वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने आस्था पथ स्थित सुमानी घाट पर सपरिवार गंगा आरती भी की एवं कोरोना महामारी की समाप्ति के लिए माँ गंगा से प्रार्थना की।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए वर्तमान में पर्यावरण एवं ऑक्सीजन संरक्षण की अति आवश्यकता है उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि परिवार में आने वाले विशेष मौकों पर पौधारोपण अवश्य करें। विधानसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर कैंप कार्यालय में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क एवं सैनिटाइजर भी वितरित किए।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की कोरोना अभी गया नहि है इसलिए अनावश्यक घर से बाहर ना निकले व सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते रहे। इस अवसर पर विनोद चैधरी, पूर्व सभासद मनीष कुकरेती, अरविंद लसियार, दिगंबर बहुगुणा, मनदीप डबराल, वन दरोगा राजेश रावत, पीएन बहुगुणा, अमर खत्री, उर्मिला देवी, रेखा देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अपनी शादी की 35वीं सालगिरह के अवसर पर यमुना कॉलोनी स्थित शासकीय आवास पर पर भी धर्मपत्नी शशिप्रभा अग्रवाल के संग पौधे रोपित किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि पर्यावरण संरक्षण एवं परिवार में होने वाले विशेष अवसरों को यादगार बनाने के लिए पौधारोपण जरूर करें। पौधारोपण करने के उपरांत विधानसभा अध्यक्ष ने राजपुर रोड स्थित साईं बाबा मंदिर में माथा टेक कर पूजा अर्चना की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने साईं बाबा से प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की।