रुद्रप्रयाग, राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा उत्तराखंड द्वारा आयोजित 10 दिवसीय पेंशन प्रकाश यात्रा प्रांतीय अध्यक्ष मुकेश प्रसाद बहुगुणा के नेतृत्व में चमोली से रुद्रप्रयाग जनपद पहुंची। यात्रा ने ऊखीमठ ब्लॉक से होकर अगस्त्यमुनि ब्लॉक में रात्रि विश्राम किया। इस मौके पर अनेक स्थानों पर यात्रा का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।
शनिवार को रुद्रप्रयाग पहुंची यात्रा में कर्मचारी नेताओं ने सभी से एकजुट होकर इस संघर्ष को और तेज करने का निर्णय लिया। इस मौके पर उत्तराखंड के प्रांतीय अध्यक्ष मुकेश बहुगुणा ने पेंशन प्रकाश यात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कुमाऊं मण्डल अध्यक्ष योगेश घिल्डियाल ने नई पेंशन की कमियों को बताते हुए कहा कि नई पेंशन योजना कर्मचारियों के साथ एक छलावा है। गढ़वाल मण्डल अध्यक्ष जयदीप रावत ने कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारी के बुढ़ापे का सहारा है।
इस दौरान विकास भवन सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विक्रम झिंक्वाण ने कहा कि सरकार 1 अक्टूबर 2005 के बाद नियुक्त कार्मिकों को सरकार ने एनपीएस रूपी झुनझुना थमा दिया है। जिससे कर्मचारी अपने को ठगा महसूस कर रहा है। संघ के प्रांतीय प्रवक्ता वीरेंद्र कठैत ने कहा पुरानी पेंशन के लिए सभी कार्मिकों को एकजुट होकर सरकार से अपनी एकसूत्रीय मांग पुरानी पेंशन लेकर ही दम लेना चाहिए। बैठक का संचालन मंडलीय महासचिव नरेश कुमार भट्ट द्वारा किया गया। यात्रा का स्वागत करने वालों में उमेश गार्ग्य, शिव सिंह नेगी, नवेन्दु रावत, गजेंद्र रौतेला, कैलाश गार्ग्य, सुधीर बर्त्वाल, मनीष गार्ग्य, दिनेश भट्ट, अरविंद बेंजवाल, भानुप्रताप रावत, संजय सजवाण, फर्स्वाण आदि शामिल थे।