विकासनगर- जानकारी के अनुसार तिमली रेंज की रेंज अधिकारी पूजा रावल कर्मचारियों के साथ बीते शुक्रवार की रात करीब ढाई बजे धौला कक्ष संख्या- तीन में गश्त कर रही थीं। इस दौरान उन्हें एक कार और चार लोग दिखाई दिए। वन कर्मियों ने घेराबंदी का उनके दबोचा लिया। एक व्यक्ति के हाथ में 12 बौर की बंदूक थी। कार की तलाशी लेने पर तीन कारतूस, खून और चीतल का सींग बरामद हुआ।जिस पर चारों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनकी पहचान एडवोकेट अजब सिंह तोमर निवासी एनफील्ड, अजब सिंह चौहान निवासी बाड़वाला डुमेट, जवाहर सिंह चौहान निवासी दसऊ और आशीष उनियाल निवासी दिनकर विहार के रूप में हुई। रेंज अधिकारी ने बताया कि कार से सर्च लाइट भी मिली है। आरोपियों ने पूछताछ में दो दिन पूर्व शिकार करने की बात भी कबूली। खून को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बात का भी पता लगाया जाएगा कि पकड़े गए आरोपियों के साथ कुछ और लोग तो शामिल नहीं हैं। टीम में वन दारोगा अरुण जोशी, वन आरक्षी अनूप यादव, बीट सहायक सामेंद्र पाल आदि शामिल रहे।