राम की नगरी सजकर तैयार है और अब से कुछ देर में राम मंदिर की नींव पड़ जाएगी. अयोध्या में बीते दिन से ही दीवाली मनाई जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे के करीब अयोध्या आएंगे, हबनुमानगढ़ी मंदिर आकर पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद शुभ मुहूर्त के वक्त पीएम मोदी राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचने से पहले अयोध्या की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अयोध्या में बाहरी लोगों की एंट्री पर बैन है, जबकि एक जगह अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर भी रोक है. भूमि पूजन के स्थल पर एक सिक्योरिटी कोड के साथ ही लोगों को प्रवेश दिया जाएगा.