ओजोन सिक्युटेक उत्तराखंड में बढ़ाएगी अपनी उपस्थिति

देहरादून, डिजिटल सेफ एवं लॉक्स सेगमेंट में प्रख्यात भारतीय ब्रांड ओजोन सिक्युटेक ने आज अपना प्रमुख कैंपेन ‘अब चलेगी फिंगर की’ को शुरू किया। इस नए अभियान को खासकर ओजोन सिक्युटेक की हाई-टेक बायोमीट्रिक सिक्युरिटी सॉल्यूशन की नई रेंज पेश करने और साथ ही मतदान से संबंधित पांच राज्यों के लोगों को इस चुनाव में अपने कीमती वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद के साथ शुरू किया गया है। साथ ही, ओजोन के उत्पादों का संचालन और वोट डालने का काम सिर्फ उंगली की ताकत के जरिये किया जा सकता है।
ओजोन गु्रप के अध्यक्ष (स्ट्रेटेजिक ऑपरेशंस) अभिषेक अग्रवाल ने इस अभियान के बारे में बात करते हुए कहा, ‘ओजोन में हमारा मुख्य उद्देश्य ऐसे सॉल्यूशन मुहैया कराना है जो हाई-टेक, सुरक्षित और उपभोक्ता के लिए तनाव-मुक्त हों। इस अभियान के जरिये, हम लोगों को उनकी परिसंपत्तियों की सुरक्षा उनकी उंगलियों के जरिये मुहैया कराना चाहते हैं। हम अपनी डिजिटल की के साथ बटनों के पुराने इस्तेमाल में कुछ बदलाव लाकर ग्राहक अनुभव में नवीनता लाने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं, जिससे सिक्युरिटी सिस्टम की खामियां दूर करने, उपभोक्ता को ज्यादा नियंत्रण और दक्षता प्रदान करने में मदद मिलेगी।’ अग्रवाल ने कहा, ‘चूंकि निर्माण गतिविधियां फिर से तेज हो रही हैं, इसलिए हमें अपने उत्पादों, खासकर सिक्युरिटी डोर लॉक्स और सिक्युरिटी सिस्टम के लिए अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। हम इस राज्य में अपने विकास को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उपभोक्ताओं तक मजबूत पहुंच बनाने में सक्षम होने के लिए हमने राज्य में अपने डीलरों और वितरकों का नेटवर्क दोगुना करने की योजना बनाई है। चूंकि भारत टेक्नोलॉजी-केंद्रित अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है, इसलिए स्मार्ट डिवाइस का इस्तेमाल पहले की तुलना में अब काफी तेजी से बढ़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *