यूकेडी प्रत्याशी ने अनिल डोभाल ने किया जनसंपर्क कर वोट मांगे

देहरादून, रायपुर विधानसभा सीट से उक्रांद प्रत्याशी अनिल डोभाल ने बुधवार को सघन प्रचार वीर चंद्र सिंह गढ़वाली कॉलोनी में किया। जनसम्पर्क करते हुए जनता के बीच प्रत्याशी अनिल डोभाल ने कहा कि उक्रांद राज्य की अपनों की सोच रखता है। रायपुर विधानसभा क्षेत्र मे आज भी सुदूर ग्रामीण क्षेत्र मुलभुत सुविधाओं का आभाव हैं चाहे भिलांग, अस्थल हो या केसरवाला हो, आज भी वहां कि जनता सड़क, बिजली, पानी, चिकित्सा और शिक्षा की सुविधाओं के लिए तरस रही है। रायपुर क्षेत्र मे नगर निगम वार्डांे की सफाई, सड़कों की दुर्दशा बनी है। जनता विश्वास करें, इस बार उक्रांद को मौका देती है तो जनता के साथ किये गए वादों को हम पूरा करेंगे। इस अवसर पर रंजना नेगी, रचना थपलियाल, रक्षित, अनीता नेगी, कौशल्या, पुष्पा नौटियाल, मीना थपलियाल, आयुष, संजीव सचदेवा, संजीव शर्मा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *