देहरादून, आजखबर। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली स्थित संसद भवन कक्ष में केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर राज्य की विकास योजनाओं पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विभिन्न राजमार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में अधिसूचित किये जाने के लिए अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के मार्गदर्शन में इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास व कनेक्टिविटी में काफी काम हुआ है। मुख्यमंत्री ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड लोक निर्माण विभाग को एन०एच०-109ज्ञ के ज्यामित्तीय सुधार एवं चौड़ीकरण के कार्य के लिये उत्तराखण्ड, लो०नि०वि० को निर्माण एजेंसी नामित किये जाने के साथ ही मसूरी में 02 लेन टनल परियोजना के कार्य हेतु लो०नि०वि० को कार्यदायी संस्था बनाये रखने के सम्बन्ध में आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से एन0एच0-09 के अन्तर्गत पिथौरागढ़-अस्कोट मोटर मार्ग (किमी0 2.81 से किमी0 50.00 ) हेतु बी०आर०ओ० द्वारा प्रस्तुत डी०पी०आर० की स्वीकृति, सितारगंज-टनकपुर मोटर मार्ग को 04 लेन में निर्मित किये जाने और एन0एच0-731ज्ञ के अन्तर्गत मझौला-खटीमा (13 किमी0) मोटर मार्ग को 04 लेन में परिवर्तित किये जाने के सम्बन्ध में भी अनुरोध किया।

देहरादून, टिहरी रियासत के स्वतंत्रता संग्राम जिसे टिहरी राज्यक्रांति भी कहा गया में अमर शहीद श्रीदेव सुमन का बलिदान अविस्मरणीय है। उन्हीं के बलिदान के कारण तत्कालीन टिहरी राज्य का विलय भारतीय गणतंत्र में हो सका। धर्मपुर विधानसभा के नया टिहरी नगर के सार्वजनिक सभागार में स्वर्गीय सुमन को श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात महापौर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि स्वर्गीय सुमन के बलिदान ने राज्य की जनता में क्रांति की आग पैदा की।
धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने स्वर्गीय श्रीदेव सुमन को याद करते हुए कहा कि ऐसे बलिदानी महापुरुषों के कारण ही समाज न सिर्फ सवालों से जूझता है बल्कि उनके समाधान भी निकालता है, तत्कालीन राजशाही से तृस्त जनता को मुक्ति दिलाने में स्वर्गीय सुमन का अद्वितीय योगदान है। स्वर्गीय सुमन ने अपने प्राणों को न्यौछावर कर अपनी मातृभूमि के प्रति अपने कर्तव्य को निभाया जिसके लिए वे सदा याद किए जाएंगे।
महापौर सुनील उनियाल गामा तथा विधायक विनोद चमोली ने कार्यक्रम के पश्चात नया टिहरी नगर पार्क में लग रही स्वर्गीय श्रीदेव सुमन की प्रतिमा से जुड़े कार्यों का निरीक्षण किया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल, पार्षद दर्शन लाल बिंजोला, महानगर सोशल मीडिया सह प्रभारी भुवनेश कुकरेती, भाजपा नेता रमेश चंद्र गौड़, वीर सिंह पवार, गिरिराज उनियाल, गणेश उनियाल, समिति अध्यक्ष मुनींद्र सेमवाल ,सचिव गिरीश पैन्यूली, कोषाध्यक्ष बिजेंद्र पंत, महेश चंद्र गैरोला, कामता प्रसाद नौटियाल ,जनार्दन खंडूरी ,जी पी भट्ट ,शिवम पांडे,अमित वर्मा ,विमला पैन्यूली, निधि जोशी, सरिता भट्ट सहित दर्जनों क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *