डीएम सोनिका ने ऋषिकेश में कांवड़ यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया

देहरादून, जिलाधिकारी सोनिका ने ऋषिकेश में कांवड़ यात्रा हेतु की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरान्त नगर निगम सभागार ऋषिकेश में सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान जिलाधिकारी ने ऋषिकेश सामुदायिक चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया। ऋषिकेश में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कांवड़ यात्रा हेतु बनाई गई पार्किंग व्यवस्था, स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर लगाए गए स्वास्थ्य जांच स्टॉल, नगर निगम द्वारा स्थापित मोबाईल टॉयलेट, आदि व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। जिला अधिकारी ने निर्देश दिए कि पार्किंग स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे, प्रकाश व्यवस्था, वाहन पार्किंग दरो की सूची अनिवार्य रूप चस्पाकरने, पथ प्रदर्शित करते हुए साइनेज बोर्ड लगाने के निर्देश नगर निगम एवं विद्युत विभाग सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिए।साथ ही पार्किंग स्थल पर समतलीकरण एवं बैरिकेडिंग, बायो टॉयलेट स्थापित करने, पर्याप्त मात्रा में जल एवं पेयजल व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को चिकित्सा विभाग द्वारा बनाएं गए जांच केंद्र पर थर्मल स्कैनिंग थर्मामीटर, मास्क सैनिटाइजर आदि व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने श्यामपुर चौकी परिसर में खड़े वाहनों को अनयंत्र खाली स्थानों पर स्थान्तरित करने के निर्देश चौकी इंचार्ज को दिए।
निरीक्षण उपरान्त जिलाधिकारी ने नगर निगम सभागार ऋषिकेश में कांवड़ यात्रा हेतु बनाए गए जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंनें  संबंधित अधिकारियों को यात्रा रूट पर चाकचौबंद साफ-सफाई व्यवस्था, पेयजल, बायो टॉयलेट, जानवरों से सुरक्षा, कीटनाशकों का छिड़काव, प्रकाश व्यवस्था, विभिन्न स्थानों पर एंबुलेंस की तैनाती, वाहनों पर किराया सूची, होटल, रेस्टोरेंट एवं खाद्य सामग्री की दुकानो पर रेटलिस्ट चस्पा करवान, के निर्देश दिए। उन्होनें पुलिस तथा जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त किए गए सैक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट को आपस में एक-दूसरे का नंबर साझा करने एवं समन्वय बनाते हुए यात्रा का संचालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने उप जिलाधिकारी ऋषिकेश को निर्देश दिए कि सभी जोनल एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट को चौकलिस्ट फार्म उपलब्ध करा दिया जाए ताकि यात्रा को व्यवस्थित रूप से सम्पादित करने में मदद मिल सके। उन्होनंे सभी जोनल एवं सैक्टर मजिस्टेªट को अपने-अपने ड्यूटी प्वंाईट पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए ताकि यदि कहीं कोई कमी रह गई है तो उसे यथाशीघ्र पूर्ण किया जा सके।
जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ऋषिकेश का भी औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ऋषिकेश को चिकित्सालय में दवाईयां की उपलब्धता, स्टॉप, एवं उपकरण आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की तथा यात्रा के दृष्टिगत चिकित्सालय द्वारा की गई व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 एस के बरनवाल, उपजिलाधिकारी ऋषिकेश शैलेन्द्र नेगी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 दिनेश चौहान, सहायक नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश बद्री प्रसाद भट्ट, तहसीलदार ऋषिकेश अमृता शर्मा, सहायक निदेशक सूचना बद्री चन्द्र नेगी, एसएसआई कोतवाली ऋषिकेश दर्शन प्रसाद काला सहित सिंचाई, राष्ट्रीय राजमार्ग, पेयजल निगम, स्वास्थ्य, जल संस्थान, लो.नि.वि, विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *