देहरादून, मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में भाजपा विधानमण्डल दल की बैठक हुई। बैठक में मंगलवार से शुरु हो रहे विधानसभा के सत्र को लेकर सत्ताधारी दल ने अपनी रणनीति को अंतिम रूप दिया। यह बैठक नेता सदन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, विधायक मदन कौशिक, बृजभूषण गैरोला, सहदेव सिंह पुंडीर समेत भाजपा के तमाम विधायक शामिल रहे।