टिहरी, घास लेकर जा रही महिलाओं को पिकअप वाहन से लिफ्ट मांगना मंहगा पड़ गया। स्टेशन आने पर वाहन रोकने के प्रयास में एक महिला की चलती गाड़ी से नीचे गिर कर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
थानाध्यक्ष सुखपाल सिंह मान ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे पिकअप वाहन चालक अर्जुन पुत्र नत्थू सिंह कैंतूरा निवासी ग्राम ओणी पोस्ट व थाना नरेंद्रनगर बूढ़ाकेदार से चमियाला की ओर जा रहे थे। इस दौरान सिल्थर नामे तोक से पैदल जा रही छह महिलाओं ने वाहन रोक कर छतियारा गांव तक लिफ्ट मांगी। जैसे ही वाहन छतियारा गांव के पास पहुंचा, तो वाहन में सवार पुलमा देवी (35) पत्नी कमल सिंह निवासी ग्राम बेलसू छतियारा वाहन रोकने के प्रयास में नीचे सड़क पर गिर गई। अन्य महिलाओं के शोर मचाने पर वाहन चालक ने गाड़ी रोककर गंभीर रूप से घायल महिला को बेलेश्वर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी।