रुद्रप्रयाग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.के. शुक्ला ने अवगत कराया है कि केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं का यदि किसी का स्वास्थ्य खराब होने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा तत्परता से स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उपचार किया जा रहा है जिसके लिए यात्रा मार्ग से लेकर केदारनाथ धाम तक डॉक्टरों की तैनाती की गई है जिनके द्वारा ओपीडी के माध्यम से श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया जा रहा है।
उन्होंने अवगत कराया कि आज 789 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार कराया गया जिसमें 610 पुरुष तथा 179 महिलाएं शामिल हैं तथा अब तक ओपीडी के माध्यम से 24057 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया है जिसमें 17755 पुरुष तथा 6302 महिला शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आज 02 यात्रियों की मृत्यु हुई है जिसमें परिजन सिंह यादव (65 वर्ष) ग्राम कोटरा, सुल्तानाबाग भोंपाल, मध्य प्रदेश, बोया मधना (65 वर्ष) मध्य प्रदेश तथा अब तक कुल 20 यात्रियों की मृत्यु हो चुकी है।