केदारनाथ यात्रियों की सुरक्षा के लिए डीडीआरएफ की पांच सदस्यीय टीम तैनात

रुद्रप्रयाग, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर केदारनाथ यात्रा मार्ग में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए डीडीआरएफ की पांच सदस्ययी टीम तैनात की गई है। यात्रा मार्ग पर कुशल आपदा प्रबंधन के लिए जंगलचट्टी में डीडीआरएफ जवानों की तैनाती की गई।  जबकि यात्रा मार्ग के भीमबली में भी टीम की तैनाती पहले ही की जा चुकी है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने कहा कि केदारनाथ यात्रा मार्ग के भीमबली पड़ाव पर यात्रियों की सुरक्षा एवं कुशल आपदा प्रबधंन को लेकर डीडीआरएफ टीम की तैनाती की गई है। भीमबली में टीम लीडर सुभाष सिंह के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम तैनात की गई है। इसके अलावा जंगलचट्टी में भी मनोरी लाल के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा केदारनाथ धाम यात्रा और मॉनसून को देखते हुए जिला मुख्यालय सहित तहसील जखोली व ऊखीमठ में भी आपदा प्रबंधन के लिए टीम की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं। इनमें मुख्यालय में चार सदस्यों की टीम राहुल कुमार के नेतृत्व में तैनात की गई है। इसी तरह जखोली व ऊखीमठ में दीपक सिंह व प्रकाश के नेतृत्व वाली तीन-तीन सदस्यों वाली टीमें गठित की गई हैं। जबकि केदारनाथ में अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी के नेतृत्व में भी दो सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। उन्होंने गठित सभी टीम सदस्यों को तत्काल उनसे संबंधित तैनाती स्थल पहुंचकर अपनी योगदान आख्या उपलब्ध कराने के साथ ही प्रतिदिन की आख्या उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *