देहरादून, गूंज संस्था के उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि गौतम बुद्ध पार्क में सिर्फ श्रेय लेने की राजनीति चल रही है। उन्होंने कहा क्षेत्रीय पार्षद व मेयर अपने नाम का बोर्ड लगवाना चाहते थे जब उनके नाम का बोर्ड नहीं लगा तो उन्होंने संस्था का ही बोर्ड एवं सिलापट ध्वस्त कर दिया उन्होंने कहा यह निम्न स्तर की राजनीति है उन्होंने कहा कि नगर निगम की टीम द्वारा जबरन पार्क में ताला लगाने का प्रयास भी किया गया जिसे उन्होंने रुकवा दिया और भविष्य में भी कभी ताला लगने नहीं दिया जाएगा चाहे इसके लिए कितना ही संघर्ष करना पड़े उन्होंने कहा मेयर साहब यह भूल गए की पार्क जनता की धरोहर होती है जिसमें किसी का स्वामित्व नहीं चलता साथ ही उन्होंने शहर में लगे तमाम बोर्ड पर भी आपत्ति दर्ज उन्होंने कहा हर गली मोहल्ले में मेयर साहब का अवैध बोर्ड लगा है उसे क्यों नहीं ध्वस्त किया जाता उन्होंने कहां कि नगर निगम की टीम द्वारा गौतम बुद्ध की मूर्ति को भी तोड़ने का प्रयास किया गया लेकिन उनके व स्थानीय लोगों के संघर्ष के आगे टीम बोर्ड आदि उखाड़ कर चली गई उन्होंने मेयर गामा जी को दिल बड़ा करने की सलाह दी उन्होंने कहा हर चीज में राजनीति नहीं चलती