देहरादून, पशु पालन डेरी एशोशियन का एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सभा सांसद उत्तराखण्ड के सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व पार्षद विकास चौहान एवं अध्यक्ष दया शंकर यादव के नेतृत्व में निदेशक पशुपालन विभाग एवं उप चिकित्सा अधिकारी पशुपालन डाक्टर एन के डिमरी से विकास भवन स्थित कार्यालय में मिलकर उनको पशु पालन की समस्याओं से सम्बन्धित एक दो सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में पशु पालन विभाग से मांग की गयी कि देहरादून में भूसा आढ़तियों के द्वारा भूसे के रेट मनमाने तरीके से दिन प्रति दिन बढ़ाने का विरोध करते हुए भूसे की कीमतों पर अंकुश लगवाया जाए एवं पशु पालन हेतु नगर निगम देहरादून द्वारा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से अनापत्ति प्रमाणपत्र मांगा जा रहा है। जो सम्भव नहीं है जिसकी बाध्यता खत्म की जाए।
ज्ञापन के द्वारा मांग की गई है कि शीघ्र ही पशु पालन की समस्याओं का समाधान किया जाए अन्यथा हम लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। जिस पर उप निदेशक चिकित्सा अधिकारी पशुपालन डाक्टर डिमरी जी ने आश्वाशन दिया कि शीघ्र ही पशु चारा घोटाला करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से अध्यक्ष दया शंकर यादव एवं राम अवतार अरोरा एवं राजेन्द्र पाल एवं कमल लूथरा एवं प्रवीण नोनी एवं देवेन्द्र अरोड़ा एवं सुरेश यादव एडवोकेट एवं पवन यादव एवं योगेन्द्र पाल एवं राजेश पाल बॉबी आदि अन्य सैकड़ों लोग मौजूद रहे।