विकासनगर, जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि सरकार की विशेष कृपा/सांठगांठ के चलते अनिल कुमार को पिटकुल (पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड) के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार देकर प्रदेश को लुटाने का काम किया जा रहा है।
उक्त अधिकारी को लगभग 6 माह पहले ही प्रबंध निदेशक, यूपीसीएल बनाया गया, जबकि उक्त अधिकारी के खिलाफ ट्रांसफार्मर घोटाले की जांच लगभग 3 साल से लंबित है। नेगी ने कहा कि उक्त अधिकारी के पास निगम के प्रबंध निदेशक के साथ-साथ निदेशक ऑपरेशन ,परियोजना एवं वित्त की जिम्मेदारी भी दी गई हैं एवं इसके साथ साथ यूपीसीएल, एमडी की जिम्मेदारी के साथ-साथ निदेशकों की जिम्मेदारी भी उक्त अधिकारी को दी हुई हैं यानी एक तरह से दोनों निगम ही उक्त अधिकारी के हवाले किए गए हैं। नेगी ने कहा कि उक्त अधिकारी की लापरवाही अथवा कमीशन खोरी की वजह से प्रदेश में जानबूझकर बिजली आपूर्ति मामले में होमवर्क नहीं किया गया, जिस कारण निगम को बहुत अधिक महंगे दामों में बिजली खरीदनी पड़ी। इस षड्यंत्र की मार एवं बिजली खरीद के खेल की वजह से निगम का खजाना लुटा दिया गया और सरकार तमाशबीन होकर प्रदेश को बर्बाद होते देखती रही। मोर्चा सरकार से मांग करता है कि तुरंत ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को बाहर का रास्ता दिखाए एवं रिक्त चले आ रहे निदेशकों के पद भरने की तत्काल करवाई करेद्य पत्रकार वार्ता में मोहम्मद असद, आशीष सिंह व जाबिर हसन मौजूद थे।