देहरादून, जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादन हेतु महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर में बनाये गए स्ट्रांगरूम सहित पोलिंग पार्टियों को सामग्री वितरण हेतु बनाये गए स्थल, पोलिंग पार्टियों की रवानगी एवं मतदान उपरान्त पोलिंग पार्टियों को ईवीएम एवं अन्य निर्वाचन सामग्री जमा करने हेतु विधानसभावार बनाये गए स्थलों का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित रिटर्निंग अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने विधानसभावार रखी गई ईवीएम मशीनांे का निरीक्षण कर रखरखाव एवं सुरक्षा के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने लो.नि.वि के अधिकारियों को निर्देशित किया कि पोलिंग पार्टियों को गंतव्य स्थलों पर रवानगी से पूर्व वितरित की जाने वाली निर्वाचन सामग्री हेतु विधानसभावार बनाये गए स्थानों तथा मतदान उपरान्त निर्वाचन पार्टियों के मतदान सामग्री जमा करने वाले स्थानों को इस प्रकार से बनाये जाने ताकि कोविड प्रोटॉकाल का परिपालन हो सके। उन्होंने स्ट्रांगरूम में इवीएम के रखरखाव एवं सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने मतदान पार्टियों को कोविड प्रोटोकॉल के दृष्टिगत वितरित की जाने वाली बॉयोमेडिकल सामग्री मास्क, पीपीईकिट, सेनिटाइजर, डेस्टबिन आदि की गुणवत्ता का भी अवलोकन किया तथा सामग्री के रखरखाव और उसके वितरण आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन/रिटर्निंग अधिकारी देहरादून कैन्ट डॉ0 शिवकुमार बरनवाल, उप जिलाधिकारी मसूरी/ रिटर्निंग अधिकारी मसूरी नरेश चन्द्र दुर्गापाल, उप जिलाधिकारी/रिटर्निंग अधिकारी डोईवाला युक्ता मिश्रा, अधीक्षण अभियन्ता लो.नि.वि. डी.सी नौटियाल सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।