देवप्रयाग, हिंडोलाखाल ब्लॉक के पौड़ीखाल क्षेत्र स्थित बंगारी गांव में बारात से वापस लौटे खड़े वाहन के अचानक तेज ढलान पर फिसलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। गनीमत यही रही कि दुर्घटना से पहले ही वाहन में सवार छह लोग नीचे उतर चुके थे। थाना प्रभारी हिंडोलखाल बलबंत सिंह कंडियाल ने बताया कि बीते मंगलवार रात देवली गांव से खोनबागी गई बारात वापस लौट रही थी। बारात में शामिल एक टैक्सी वाहन में चालक सहित सात लोग सवार थे। देवली गांव के पैदल रास्ते पर चलने से पहले चालक द्वारा वाहन को बंगारी गांव में खड़ा कर दिया गया। वाहन के आगे की सीटों पर बैठे छह बरातियों को उतारने के बाद जब चालक पीछे बैठे एक बाराती के लिए बैक डोर खोलने गया तो तभी अचानक वाहन तेज ढलान की ओर फिसलने लगा, इससे पहले वाहन को रोका जाता वह तेजी से आगे बढ़ता हुआ गहरी खाई में जा गिर गया। दुर्घटना में सोबन सिंह असवाल (60) पुत्र जीत सिंह निवासी ग्राम देवली पौड़ीखाल घायल हो गया। बारातियों द्वारा घायल व्यक्ति को खाई से निकाल कर सीएचसी हिंडोलखाल लाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।