देहरादून, उत्तराखण्ड में गतिमान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के केन्द्रीय नेता एवं स्टार प्रचारक रणदीप सिंह सुरजेवाला, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक एवं सचिन पायलट उत्तराखण्ड के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे। उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला 8 फरवरी को अल्मोड़ा में 11.30 बजे पत्रकार वार्ता करने के उपरान्त जूड में पार्टी प्रत्याशी मनोज तिवारी के पक्ष में पद यात्रा एवं डोर टू डोर प्रचार तथा काफोन में जनसभा को संबोधित करेंगे।
9 फरवरी को हल्द्वानी में 1200 बजे पत्रकार वार्ता करने के उपरान्त पार्टी प्रत्याशी सुमित हृदयेश के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। इसके उपरान्त श्री सुरजेवाला 10 फरवरी को कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में पार्टी प्रत्याशी महेश शर्मा के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने बताया कि राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट 8 फरवरी को अपराह्रन 12 बजे मंगलौर विधानसभा के टिकोला कलां तथा 1300 बजे झबरेडा विधानसभा के शेरपुर खेलमऊ में पार्टी प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करने के उपरान्त अपरान्ह 1400 बजे झबरेडा विधानसभा के ढेलना में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात श्री पायलट रूड़की विधानसभा प्रत्याशी यशपाल राणा के समर्थन में अपराह्र 1630 बजे गणेशपुर चौक रूड़की में जनसभा को संबोधित करेंगे। राजीव महर्षि ने यह भी बताया कि कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने आज हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र के ऋषिकुल में पार्टी प्रत्याशी सतपाल ब्रहमचारी के समर्थन में रोड़ शो करने के साथ ही विष्णु गार्डन क्षेत्र में डोर टू डोर प्रचार किया।