संसदीय समिति के सदस्यों ने किया वन अनुसंधान संस्थान का दौरा

देहरादून, कार्मिक, लोक शिकायत, विधि एवं न्याय संबंधी संसदीय स्थायी समिति के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन समिति के पदाधिकारी व सदस्य देहरादून पहुंचे। समिति में सुशील कुमार मोदी (अध्यक्ष और राज्य सभा के सदस्य), विवेक के. तन्खा (राज्य सभा सदस्य), पी. विल्सन (राज्यसभा सदस्य), कनकमेदला रवींद्र कुमार (राज्य सभा सदस्य), प्रदीप कुमार चौधरी (लोकसभा सदस्य), कानुमुरु रघु रामकृष्ण राजू (लोकसभा सदस्य), सुरेश कुमार पुजारी लोकसभा सदस्य), उपेन्द्र सिंह रावत (लोकसभा सदस्य) और संध्या राय (लोकसभा सदस्य) के अतिरिक्त राज्य सभा सचिवालय के चार अधिकारी सम्मिलित थे।
समिति ने वन अनुसंधान संस्थान में एक बैठक की, जहां छह संगठनों के प्रमुखों, पंजाब नेशनल बैंक, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, सीएसआईआर-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग, फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया और भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद ने अपने-अपने संगठनों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके बाद विस्तृत चर्चा हुई। बैठक के समापन के उपरांत माननीय सदस्यों को एफ0आर0आई में स्थित वानिकी संग्रहालयों का दौरा करवाया गया। माननीय सदस्यों ने संग्रहालयों में संरक्षित नमूनों के समृद्ध संग्रह की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *