देहरादून, तुलाज़ इंस्टिट्यूट की एनएसएस यूनिट द्वारा 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर का आज सफलतापूर्वक समापन हुआ। शिविर के समापन समारोह की शुरुआत निदेशक आईक्यूएसी तुलाज़ डॉ. एम.के. अरोड़ा के प्रशंसा भाषण के साथ हुई।
इसके बाद बीबीए प्रथम वर्ष की एनएसएस छात्र स्वयंसेवक एकता यादव ने शिविर की 7 दिवसीय रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें स्वयंसेवकों द्वारा किए गए पवित्र कार्यों की सराहना की गई। एनएसएस शिविर के अंतिम दिन स्वयंसेवकों ने गांव के आसपास की सफाई की, पंचायत घर में चित्र बनवाए, धूलकोट के उच्च प्राथमिक विद्यालय में वृक्षारोपण किया और जल संरक्षण, नशाखोरी, स्वच्छता पर जागरूकता रैलियों का आयोजन किया। अंतिम दिन एकता यादव, छाया चौधरी और प्रतीक ओझा को सर्वश्रेष्ठ छात्र स्वयंसेवक के रूप में सम्मानित किया गया। कुकिंग टीम और नुक्कड़ नाटक टीम को कैंप की सर्वश्रेष्ठ टीम का पुरस्कार दिया गया। सुनील कुमार, प्रीति नेगी और रूपम कुमार को सर्वश्रेष्ठ टीम लीडर का पुरस्कार दिया गया।
एनएसएस शिविर में अरिहंत अस्पताल, देहरादून के सहयोग से आसपास के गांवों में विभिन्न स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किए गए। नित्यानंद स्वामी जन सेवा समिति के स्वयंसेवकों ने भी शिविर का दौरा किया और तुलाज़ इंस्टिट्यूट के एनएसएस स्वयंसेवकों के साथ आसपास के गांव की सफाई में मदद की। एनजीओ सक्षम के संजय जुयाल ने भी शिविर का दौरा किया और एनएसएस स्वयंसेवकों और गांव के आसपास के लोगों को स्वच्छता पर व्याख्यान दिया। समापन समारोह में ग्राम प्रधान धूलकोट कुसुम पंवार, निदेशक तुलाज़ इंस्टिट्यूट डॉ संदीप विजय, निदेशक आईक्यूएसी तुलाज़ डॉ एम.के. अरोड़ा, एनएसएस समन्वयक डॉ सचिन कुमार और इमैनुएल गेब्रियल, एनसीसी समन्वयक करण कुमार, और पीटीआई दिनेश नेगी उपस्थित रहे।