देहरादून, सहस्त्रधारा रोड स्थित राजेश्वरनगर में नगर निगम की करीब दो बिस्वा जमीन पर मालिकाना हक निगम का ही होगा। नगर निगम की ओर से यह जमीन मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण को दी गई थी। प्राधिकरण ने आगे यह जमीन एक एनजीओ को दे दी। जिस पर निगम के कुछ पार्षदों ने आपत्ति जताई है। जिसके बाद मेयर सुनील उनियाल गामा ने स्पष्ट किया है कि जमीन का प्रयोग पार्क के रूप में करने के लिए निगम ने जमीन एमडीडीए को दी है और एमडीडीए ने किसी एनजीओ को दी है। लेकिन इस जमीन पर मालिकाना हक नगर निगम का ही रहेगा।