देहरादून, प्राइमरी टीएमटी बार्स के अग्रणी विनिर्माताओं एवं उत्पादकों में से एक श्याम स्टील ने अपना नया कैम्पेन “अपना घर’’ लॉन्च किया है। इस कैम्पेन का लक्ष्य अपना घर बनाने वाले लोगों के बीच श्याम स्टील अपना घर ऐप के संपूर्ण समाधानों पर जागरूकता निर्मित करना है। इस कैम्पेन में तीन डिजिटल विज्ञापन फिल्में हैं, जिनमें से पहली फिल्म में मशहूर भोजपुरी एक्टर पवन सिंह नजर आ रहे हैं और हर्षिका पूनाचा की मुख्य भूमिका है। यह दोनों श्याम स्टील के क्षेत्रीय बाजार के एम्बेसेडर्स भी हैं। अन्य दो फिल्मों में ओलम्पिक पदक विजेता लोवलीना बोर्गाेहेन और मनप्रीत सिंह हैं। विज्ञापन फिल्म का डिजिटल प्रचार होगा, जो विशेष रूप से बिहार, झारखण्ड, ओडिशा और उत्तर-पूर्वी बाजारों पर केन्द्रित होगा। पहली फिल्म याशि फिल्म्स प्रा. लि. ने बनाई है और उसका निर्देशन रविकांत मिश्रा ने किया है। लोवलीना बोर्गाेहेन और मनप्रीत सिंह वाली फिल्में रोडशो फिल्म्स प्रा. लि. के अरित्र सेन ने निर्देशित की हैं।
श्याम स्टील ‘अपना घर ऐप’ ‘नींव से प्रवेश तक’ के लिये एक संपूर्ण समाधान है, यह उपभोक्ताओं के लिये एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और मोबाइल ऐप है, जो अपना घर बनाने वाले लोगों को एक संपूर्ण समाधान प्रदान करता है। यह स्टील एवं विनिर्माण उद्योग में एक महत्वपूर्ण खोज है, जिसने डिजिटल दुनिया में जाकर समस्याएं हल करने का काम किया है, जिससे अपना घर बनाने वालों का जीवन आसान हुआ है। घर बनाने वालों की जरूरतों को पूरा करने के मामले में टैगलाइन ‘नींव से प्रवेश तक’ खुद ही इसकी महत्ता बताती है। इस कैम्पेन के माध्यम से श्याम स्टील ने अपना नया घर बनाने की योजना बना रहे एक खुशहाल भारतीय जोड़े के जरिये इस ऐप की खासियत बताने की कोशिश की है। कैम्पेन के लॉन्च पर श्याम स्टील के निदेशक ललित बेरीवाला ने कहा, “अपना घर ऐप’ पर हमें अपने उपभोक्ताओं से बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। इस ऐप के माध्यम से हमारा लक्ष्य निर्माण के सेक्टर को नई परिभाषा देना है। यह कैम्पेन उपभोक्ताओं को अपना घर ऐप और उसके फायदों पर जागरूक करने में हमारी मदद करेगा। श्याम स्टील हमेशा उपभोक्ता पर केन्द्रित अपनी टेक्नोलॉजी और नवाचार के चलते अग्रणी रही है। यह ऐप अपना घर बनाने वालों की सभी चिंताओं को सम्बोधित करेगा और नये बाजारों को खोलकर डीलरों के व्यवसाय का दायरा बढ़ाएगा।”