हरिद्वार, कनखल थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला का शव गंगा में मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंगा से शव को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। सूचना पर हरिद्वार पहुंचे परिजनों ने मृतका की शिनाख्त की है।
जानकारी के अनुसार कनखल के दरिद्र भजन मंदिर के पास पुल के नीचे गंगा में एक महिला का शव अटका देख लोगों ने कनखल पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को गंगा से बाहर निकाला। पहले पुलिस ने आसपास के लोगों से शव के बारे में पूछताछ की, लेकिन कोई शव की पहचान नहीं कर पाया, जिसके बाद शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया गया। वहीं, शव मिलने की सूचना रायवाला के एक परिवार को मिली, जिनकी माता रविवार सुबह से घर से लापता थी। परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंचकर शव की पहचान कर ली। महिला की पहचान संतोष अरोड़ा (58 वर्ष) निवासी रायवाला के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि अनुसार वे सुबह घर से निकली थी, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटी। .कनखल थाना निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया की गंगा में एक बुजुर्ग महिला का शव मिला, जिसकी पहचान संतोष अरोड़ा निवासी रायवाला के रूप में हुई है। महिला के गंगा में डूबने का कारण पता लगाया जा रहा है।