नई टिहरी, होम स्टे संचालकों के होम स्टे ऑनलाइन प्रचार प्रसार किए जाने के उद्देश्य से तिवाड़गांव कोटी कॉलोनी टिहरी गढ़वाल में उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा स्थानीय होमस्टे संचालकों हेतु एक दिवसीय मेक माय ट्रिप कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मेक माय ट्रिप से आए हुए। कर्मचारियों के द्वारा मेक माय ट्रिप में होमस्टे रजिस्टर्ड होने के लाभ से अवगत कराया गया इस अवसर पर होम स्टे 03 संचालकों द्वारा मौके पर ही मेक माय ट्रिप के कर्मचारियों से अपने होमस्टे रजिस्टर्ड करवाए गए साथ ही होम स्टे संचालकों द्वारा बताया गया कि कि यह ट्रेनिंग उनके लिए काफी लाभकारी साबित होगी और होमस्टे संचालकों को उनके गांव में ही यह ट्रेनिंग करवाए जाने के लिए होम स्टे संचालकों द्वारा पर्यटन विभाग का धन्यवाद किया गया इस अवसर पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भंडारी गीता चौहान मेकमायट्रिप के जोनल हेड सौरभ ट्रेनिंग मैनेजर रोहित नायर बीडीएम दीपक एवं नितिन सहित होम स्टेशन संचालक विपिन पंवार मनोज पवार सागर पंवार आदि उपस्थित थे।