ऑक्सीजन प्लांट टेक्नीशियनों को यूकेडी का समर्थन

देहरादून, आजखबर। उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में लगे ऑक्सीजन प्लांट पर तैनात टेक्नीशियनो को उत्तराखंड क्रांति दल ने अपना समर्थन दिया है उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट संचालित करने के लिए उत्तराखंड में अनुभवी टेक्नीशियनों की आवश्यकता है, इसलिए राज्य सरकार को इन्हें अपने खर्चे से संचालित करना चाहिए और तत्काल सेवा से विरत ऑक्सीजन प्लांट के तकनीशियनों को सेवा मे बहाल किया जाना चाहिए।
यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि आगामी कैबिनेट बैठक में सरकार को अविलंब इस मुद्दे को लाना चाहिए। ऑक्सीजन प्लांट टेक्नीशियनों ने उत्तराखंड क्रांति दल के नेता शिवप्रसाद सेमवाल से मुलाकात करके अपनी समस्या बताते हुए सहयोग मांगा है। गौरतलब है कि उत्तराखंड के सभी जिला अस्पतालों में केंद्र सरकार के एनएचएम प्रोजेक्ट के अंतर्गत ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की गई थी और मार्च तक टेक्नीशियनों को वेतन दिया गया था, इसके बाद केंद्र सरकार ने यह फरमान जारी कर दिया कि आगे से इनका खर्चा राज्य सरकार उठाएगी, किंतु राज्य सरकार ने इस पर कोई कार्यवाही नहीं की। गौरतलब है कि ऑक्सीजन प्लांट से लेकर अस्पतालों में ऑक्सीजन की लाइनों की मेंटेनेंस और इससे जुड़े तमाम फिल्टर्स की मेंटेनेंस का कार्य इन्हीं टेक्नीशियनों के भरोसे है। अस्पतालों  में यह टेक्नीशियन बिना वेतन के काम करने को मजबूर हैं तो कहीं पर कोई खराबी आने पर बिना वेतन के ही यह अपनी सेवाएं दे रहे हैं। यूकेडी कार्यकर्ताओं ने सरकार से तत्काल इन सभी टेक्नीशियनों को सेवा में बहाल करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *